22

रेहा हुई प्रोफेसर को देखकर हैरान

अभिमान बहुत ही गहरी नींद में सो रहा था अचानक घर में लाउड स्पीकर पर भजन बजाने की वजह से उसकी नींद टूट गई जब वह गुस्से में नीचे आया तो उसने देखा कि हाल में एक बहुत बड़ा म्यूजिक सिस्टम रखा हुआ था और उसमें भजन चल रहा था यह सब किसने किया इस घर में यह भगवान के गीत क्यों हो रहे हैं ।।

हमने नहीं किया है यह सब तो रेहाा मैडम ने किया है अभिमान गुस्से से चिल्लाया रेहा कहां है।

सुबह के 10 बज चुके थे रेहा कहां पर है ?

नौकर ने कहा रेहा मैडम कॉलेज चली गई है।।

अभिमान अपने सर पर हाथ मारते हुए कहा यह लड़की कॉलेज कब गई है ।।

नौकर ने कहा सर 10 मिनट पहले ही गई है और जाने से पहले लगा कर गई आपकी नींद टूट जाए अगर वह आपको उठाने जाती तो आप गुस्सा करते  ।।

इसलिए म्यूजिक सिस्टम को ऑन कर कर गई है।।

अभियान ने गुस्से से कहा मुझे इस घर में यह म्यूजिक सिस्टम देखना नहीं चाहिए इस कचरे के में डाल दो ।

यह बोलकर अभिमान अपने कमरे में चला गया और आधे घंटे बाद नीचे आकर बिना नाश्ता किया किऑफिस के लिए निकल गया ।।

कॉलेज में रेहा जो इस समय अभी ऑटो से कॉलेज के बाहर उतार रही थी तभी उसके सामने से एक बहुत बड़ी कार गुजर गई  ।।

रेहा को देखते ही वह कार रुक गई और उसका से बहुत ही ज्यादा हैंडसम लड़का निकला वह लड़का और कोई नहीं बल्कि आयुष राजपूत था  ।।

अभिमान का छोटा भाई आयुष दौड़ते हुए रेहा के पास आया और उसके चेक करते हुए बोला रेहा तुम ठीक तो होना ।।।

सुहाना ने मुझे कहा था कि भाई ने तुमसे जबरदस्ती शादी कर ली है भाई ने तुम्हारे साथ कुछ बुरा नहीं ना किया

आयुष में रेहा को ऊपर से नीचे तक देखा  ।।

रेहा ने इस समय एक रेड कलर का फुल टॉप पहले था जिससे रेहा की हाथ ना देख सके जिसमें अभिमान में कल अपना नाम लिखवाया था और एक जींस पहने हुई थी ।।

आयुष ने रेहा को देखते हुए कहा तुम तो देखने में बिल्कुल ठीक लग रही हो आखिर भाई का गुस्से का सामना कैसे किया तुमने जो अभी तक बिल्कुल ठीक हो।

रेहा ने आयुष के कंधे पर अपना हाथ रखते हुए कहा तुम्हें क्या लगता है ।" तुम्हारा भाई शेर है तो क्या मैं कोई भीगी बिल्ली हूं जो उसे डर जाउंगी मैं भी शेरनी हूं और यह शेरनी कभी किसी से हारती नहीं है "।।

आयुष रेहा के कपड़ों को देखकर बोलता है कि यह कपड़े तो किसी के नहीं बल्कि सौम्या के है ।।

रेहा अपने कपड़े को देखकर कहती हां तुमने सही कहा यह कपड़े सौम्या के ही है  ।।

क्योंकि मेरे पास उसे घर में पहनने के लिए कोई कपड़े नहीं थे इसीलिए मैंने सौम्या के रूम से जाकर उसके लिए कपड़े ले लिए कॉलेज खत्म होने के बाद में अपने चाचा के घर जाकर वहां से अपने कुछ कपड़े पैक कर लूंगी और उसे कपड़े को लेकर अभिमान के घर चली जाऊंगी।।

आयुष में रेहा की  यह बात सुनी तो रेहा की तरफ देखते हुए बोला यह तुम्हें क्या जरूरत है भाई के कैद में वापस जाने की तुम इस कैसे आजाद भी तो हो सकती हो ना फिर क्या जरूरत है तुम्हें उसे कैद में रहकर खुद कैद करने की ।।।

इससे ज्यादा आयुष क्यों बोल पाता सभी रेहा ने उसे रोकते हुए कहा देखो आयुष मेरी बात ध्यान से सुनो अगर इस समय मैं अभिमान को अकेला छोड़ दूंगी तो उसके जख्म नहीं भर पाएंगे मैं उसके साथ रहकर उसके जख्मों पर मरहम लगाना चाहती हूं।।

आयुष ने रेहा की बातों को सुनकर कहता है देखो रेहा  अगर तुम्हें कुछ भी प्रॉब्लम होगी तो तुम मुझे फोन करना मैं भले ही भाई से छोटा होकर मैं उनका विरोध जरूर करूंगा ।।

ओके ठीक है अब चलो क्लास के लिए वरना आज हम लोग क्लास के लिए लेट हो जाएंगे ।।

यह बोलकर रेहा आयुष को खींचते हुए अंदर लेकर चली गई आयुष रेहा से सीनियर था तो वह अपने क्लास में चला गया ।।

रेहा अपनी क्लास में आकर वह जब अपनी सीट पर बैठी गई तो उसे याद आता है कि उसके बगल में हमेशा सौम्या बैठती थी  ।।

यह याद कर कर जाते हैं वह अपने आंसू को साफ करती है और चुपचाप से अपने बुक्स निकलने लगती है तभी रेहा को देखकर कुछ लोग की बातें करने लगती है कि यह कितनी ज्यादा बेशर्म है  ।।

अपने बेस्ट फ्रेंड को मार दिया और अभिमान राजपूत की होने वाली बीवी को भी मार दिया और देखो तो उसके चाचा ने उसे बचा लिया और कितने शान से आकर बैठ गई है यह क्लास करने से तो इस क्लास से क्या इस कॉलेज से ही निकाल कर फेंक देना चाहिए ।।

ऐसी ऐसी क्रिमिनल लड़कियों को हमारे कॉलेज में एंट्री भी कैसे मिल सकती है ?

यह सुनकर रेहा को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आने लगा । रेहा गुस्से से अपनी सीट पर से उठकर और उसे लड़की के पास जाकर बोल तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे क्रिमिनल बोलने की ।

क्या तुमने देखा था कि मैं सौम्या और दिव्या को मारा था क्या सबूत है तुम्हारे पास जब कोर्ट में साबित हो चुकी थी कि मैं बेगुनाह तो तुम लोग मुझे क्रिमिनल बोलने वाले होते कौन हो ?

तुम लोगों को कोई फर्क नहीं ह अगर किसी ने मुझ पर उंगली उठाए तो मैं उसके हाथ ही तोड़ दूंगीै ।।

रेहा का हाथ पकड़ते हुए कहा हाथ तोड़कर तो दिखाओ मैं भी तुम्हारे हाथ तोड़ दूंगी ।।

रेहा में उसे लड़की के हाथों को जोर से मामूरते हुए उसकी पीठ से लगाकर उसके कान के पास जाकर बोली अगली बार यह हाथों कोसंभल कर रखना ।।

अगर यह हाथ मुझ पर उठाया ना तो इस हाथ को तोड़कर फेंक दूंगी और तुम्हारी बॉडी इस हाथ को अलग कर दूंगी ।।

रेहा ने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया की क्लास के सारे स्टूडेंट खड़े हो गए हैं रेहा तो बस उसे लड़की को धमकी देने में बिजी थी सभी लोग आपस में बात करने लगे यह कौन से प्रोफेसर है यह तो कोई कॉलेज में नहीं देखा है नए प्रोफेसर है । ।

यार यह प्रोफेसर कितने ज्यादा हैंडसम है सब लड़कियां आपस में बात करने लगी तभी उसे प्रोफेसर में रेहा को आवाज देते हुए बोला कॉलेज में पढ़ाई करने आती है या लड़ाई झगड़ा करने रेहा को यह आवाज कुछ जारी पहचानी लग रही थी रेहा ने उसे लड़की हाथं छोड़ा और पीछे की तरफ देखा जहां से यह आवाज आई थी और सामने खड़े प्रोफेसर को देखकर यह जोर से चिल्लाई तुम यहां क्या कर रहे हो ।।।

Continue। आखिर कौन है न्यू प्रोफेसर जो पहले से ही जानता है  को ।।।

किस प्रोफेसर को देखकर रेहा हैरान हो गई ।।

https://whatsapp.com/channel/0029Vb7GnGB8vd1Y0yvQNc29 ,

Please follow me

Write a comment ...

butterfly 🦋@

Show your support

मुझे अपना समर्थन दे।,,

Write a comment ...

butterfly 🦋@

My story. My devil husband 👿. Author by butterfly 🦋