
रेहा ने सीडीओ से नीचे आई तो उसे वैभव मिला रेहा ने वैभव को देखते हुए कहा चलिए वैभव यह लोग मेरे बारे में बहुत अनाथ सन बातें कर रहे हैं ।।
इन सबको मुंहतोड़ जवाब देकर आना है । यह बोलकर रेहा उसे कमरे की तरफ चले गए । जहां अभी रोहन और पार्टी में कुछ गेस्ट थे रेहा जैसे ही उसे कमरे में इंटर हुई ।।
सभी गेस्ट रेहा को ताना मारने वालों की कैसी घटिया लड़की है । आज इसकी शादी हुई है । और यह किसी और के साथ चक्कर चलते हुए पकड़ी गई है सुनाने के बाद रेहा का दिमाग खराब हो गया।।
रेहा ने जोर से चिल्लाते हुए कहा अगर अब कोई मेरे बारे में कुछ भी गलत बोलेगा ना तो मैं उसकी जवान काट लूंगी ।।
और अगर अब कोई मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठेगी तो मैं उसे नहीं छोडूंगी । उसकी हाथ तोड़कर उसके दूसरे हाथ में दे दूंगी ।।
यह बोलकर रेहा ने गुस्से में उन सभी लोगों को घूरने लगी उन लोगों में से एक लड़की ने कहा एक तो गलती करती हो शादीशुदा होने के बाद छूट दूसरे लड़के पर डोडे डाल रही हूं । और ऊपर से ऐसे नाटक कर रही हो जैसे कि तू कोई सती सावित्री हो।
रेहा ने तेजी से उसे लड़की की तरफ जाकर उसके गाल पर एक थप्पड़ मारते हुए बोली तुम्हारी हिम्मत भी कैसे हुई मेरी कैरेक्टर पर उंगली उठाने के लिए अपना कैरेक्टर देखा है जो मुझे कैरक्टर सर्टिफिकेट दे रही हो।
उसे लड़की ने भी रेहा पर हाथ उठाने की कोशिश की । रेहा ने उसके हाथों को मामूर कर उसके पीठ से लगाते हुए कहा यह गलती मत करना क्योंकि आज तक मुझे तो मेरे चाचा जी ने भी हाथ नहीं उठाया है ।।
तो तुम किस खेत की मूली हो जो मुझ पर हाथ उठा होगी यह बोलकर रेहा ने उसका हाथ झटक दिया।
तभी वह भीड़ में से कुछ लोग रेहा को अनाप-शनम बोलने लगे रेहाने गुस्से में उन लोगों की तरफ देखकर कहा मेरे पास सबूत है कि मैं कुछ गलत नहीं किया है तभी वैभव ने रेहा की तरफ देखते हुए कहा यह क्या सबूत है तुम्हारे पास जल्दी बताओ मुझे।
Reha ने दीवार पर लगे एक पेंटिंग की तरफ इशारा किया सब हैरानी से उसे पेंटिंग को देखने लगे वैभव ने कहा रेहा यह क्या बकवास कर रही हो भला पेंटिंग कैसे गवाही देगी कि तुम बेगुनाह हो।
रेहा ने वैभव की तरफ देखते हुए कहा वैभव यह पेंटिंग ही गवाही देगी कि मेरा करैक्टर कैसा है । वैभव ने ना समझी में कहा तुम्हारा कहने का क्या मतलब है यह पेंटिंग कैसे गवाही देगी।
रेहा ने वैभव को कहा वैभव को पेंटिंग को आप नीचे लेकर आई।
वैभव बेड पर चढ़ गया और बेड के पीछे के साइड लगे हुए एक पेंटिंग जिसमें एक मां अपने बच्चों को गोद में ली हुई थी । उसे पेंटिंग को नीचे उतर कर रेहा के हाथों में दे दिया रहा ने उसे पेंटिंग को दिखाते हुए कहा यह पेंटिंग ही मेरा सबूत है।
वैभव ने फिर ना समझी में कहा रहा यह पेंटिंग कैसे कोई सबूत है ।। रेहा ने उसे पेंटिंग की आंखों की तरफ इशारा किया ।।
जब वैभव ने उसे पेंटिंग को ध्यान में देखा तो उसे समझ में आया कि उसे पेंटिंग में जो औरत है जिसके गोद में बच्चा है उसे औरत के दोनों आंखों में कोई आंखें नहीं बल्कि दोनों साइड कैमरा इनस्टॉल किया हुआ है।
वैभव ने रेहा की तरफ देखते हुए कहा रेहा क्या यह दो आंखें नहीं बल्कि कैमरा है रेहा ने अपना गर्दन हां में हिला दिया हां वैभव इसके अंदर कैमरा है।
वैभव ने हैरानी से कहा तुम्हें कैसे पता कि इस पेंटिंग में कैमरा है । रेहा ने आराम से जवाब दिया क्योंकि यह पेंटिंग जब सौम्या ने खरीदा था तो मैं उसके साथ ही सौम्या ने इस पेंटिंग को खरीदने के बाद इस पेंटिंग में कैमरा लगवाया था ।
।क्योंकि सौम्या को पता था कि अभिमान और दिव्या शादी के बाद इसी घर में रहने आएंगे।।
सौम्या कभी भी दिव्या को पसंद नहीं करती थी ।। उसे लगता था कि एक न एक दिन दिव्या अभिमान को पूरी फैमिली से छीन लेगी ।। इसीलिए उसे पर नजर रखने के लिए सौम्या ने यह कैमरा इस पेंटिंग में लगवा दिए थे। ।
वैभव यह सब बात छोड़िए और जल्दी से इस पेंटिंग के कैमरे को प्रोजेक्टर से कनेक्ट कीजिए और अभी से अभी दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा यह बोलकर रेहा मुस्कान लिए रोहन को देखने लगी।
रोहन ने जैसे ही रेहा की यह सारी बातें सुनी उसके चेहरे पर पसीने आने लगे उसने रेहा की तरफ जाकर तेजी से वैभव के हाथ से वह पेंटिंग छीन की कोशिश की ।।
पर वैभव ने उसे पेंटिंग को दूसरी तरफ कर दिया और कहा इस पेंटिंग को खेलने की जरूरत नहीं है । अभी के अभी मैं देखता हूं कि आखिर इसमें क्या रिकॉर्ड हुआ है।।
क्योंकि मुझे पूरा यकीन है कि रेहा सच कह रही है पर तुम लोगों को नहीं है तो यह सबूत ही आज रेहा को बेगुनाह साबित करेगा ।
वैभव अपनी अपनी बात पूरी की और जैसे ही बाहर जाने लगा दरवाजे पर उसे अभिमान नजर आया । अभिमान ने वैभव को देखते हुए कहा वैभव यह पेंटिंग क्यों लेकर जा रहे हो ।।
यह मेरी बहन की निशानी है तुम इस पेंटिंग को हाथ नहीं लगा सकते हो । यह बोलकर अभियान वैभव के हाथ से वह पेंटिंग लेने लगा।
वैभव ने वह पेंटिंग दूसरे हाथ में रखते हुए कहा अभिमान इस पेंटिंग में सीसीटीवी कैमरा
इनस्टॉल है अभी पता चल जाएगा कि , रेहा सच बोल रही है या झूठ इसलिए भाई जो मैं कर रहा हूं मुझे करने दे।।
अभिमान ने वैभव की तरफ देखकर कहा तुझे कैसे पता कि इस पेंटिंग में कैमरा है वैभव ने कहा तुम्हें सारी राम कहानी में बाद में सुनाऊंगा ।।
पहले सच तो साबित कर दूं कि रेहा बेगुनाह है और सारा कसूर इस लड़के रोहन का है जो तेरे बिजनेस पार्टनर का छोटा बेटा है।।
वैभव पेंटिंग हाल में लेकर गया और उसे पेंटिंग को टीवी से कनेक्ट कर कर ऑन कर दिया पर उस cc tv में कुछ नजर नहीं आ रहा था।
तभी रोहन के चेहरे पर डेविल मुस्कान आ गई और वह रेहा की तरफ देखकर बोला इसमें तो कुछ रिकॉर्ड ही नहीं हुआ है तुम क्या साबित करोगी और यह बोलकर वह बहुत अजीब नजरों से रेहा को ऊपर से नीचे तक घूमने लगा।
Continue क्या रेहा अपनी बेगुनाही साबित कर पाएगी।
आखिर उसे पेंटिंग में क्यों कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ।
क्या रोहन ने उसे पेंटिंग के साथ कुछ छेड़छाड़ की है।
रीडर प्लीज मेरे नोबेल को सपोर्ट करो मैं इसके एपिसोड डेली अपलोड कर दूंगी प्लीज इसे पढ़े लिखे शेयर कमेंट करें , प्लीज रीड , हेल्प मी मुझे सपोर्ट करें।
(Please support MI ❤️)
Please follow me ,my WhatsApp channel.



Write a comment ...