01

एक रात की mistake.

सुबह का वक्त एक लड़की बेड से अंगड़ाई लेते हुए उठाती है और घड़ी में समय देखी है सुबह के 6:00 बज रहे थे पर लड़की मुस्कुराते हुए बोलती है वह आज तो मेरा बर्थडे है आज मैं 19 साल की हो गई वह खुशी से अलमारी से अपने कपड़े निकाल कर बाथरूम में चली जाती है।

उसे लड़की का नाम सिया है या जो कि आज 19 साल की हो गई थी वह बहुत ही ज्यादा खुश थी सिया जल्दी से फ्रेश होकर नीचे आती है और भगवान की पूजा करती है पूजा करने के बाद सिया आरती करती है आरती करने के बाद बहुत जब पीछे देखी है तो सिया के पीछे उसकी छोटी बहन बनी और उसके पापा खड़े थे शिया दोनों को आरती देती है और आरती देने के बाद अपने पापा के पैर छूकर बोलती है पापा आज मेरा बर्थडे है इसलिए मुझे कुछ फ्रेंड्स में क्लब में पार्टी रखी है इसलिए मुझे रात को आने में देर हो जाएगी आप मेरा इंतजार मत करना आप खाना खाकर सो जाना मैं आ जाऊंगी।

बनी ने कहा अभी मैं भी आपके साथ पार्टी में चलूंगी सिया ने मना करते हुए कहा इसकी कोई जरूरत नहीं है पार्टी में मैं अकेली जाऊंगी मेरे साथ सुहानी भी है वैसे भी पार्टी में सिर्फ मेरे कॉलेज के लोग ही है तू अभी हाई स्कूल में है तू नहीं जाएगी वाणी में मुंह बनाते हुए अपना बैग लिया और स्कूल के लिए निकल गई।

सिया ने अपने पापा से कहा पापा मैं कॉलेज जा रही हूं कॉलेज के बाद शाम को 4:00 बजे से सनशाइन क्लब में पार्टी है पापा ने कहा ठीक है बेटा रात को घर टाइम पर आ जाना और अपना ख्याल रखना सिया के जाने के बाद उसके पापा भी दुकान के लिए निकल गए।
या जब कॉलेज पहुंची तो उसकी बेस्ट फ्रेंड सुहानी ने उसे गले लगा कर उसे विश किया या बहुत ज्यादा खुश थी ।
सुहाना ने उसे एक पेंडेंट दिया जो सोने का था सिया उसे सैंडल को देखकर बहुत खुश हो गई सुहानी सिया के गले में पेंडल पहनते हुए बोली सिया यह मैंने अपनी पहली सैलरी से ली है तुम हमेशा पहले रहना रखना तुम तो मेरी बेस्ट फ्रेंड हो ना उसके बाद दोनों क्लास के लिए क्लास में चले गए।

दोनों में क्लास अटेंड कर ली दोनों ने एक-एक कर कर सारी क्लास अटेंड कर ली उसके बाद उसके पास उसके कुछ और फ्रेंड्स आए और बोले चले पार्टी के लिए सिया ने कहा पर ऐसे कपड़ों में मैं पार्टी किए कैसे जा सकती हूं सुहानी ने कहा ठीक है मुझे पता था कि यही बोलेगी इसीलिए मैं अपने लिए ड्रेस के साथ-साथ तेरे लिए भी एक ड्रेस कैरी की थी।

पिया सुहानी के गले लगाते हुए बोले हाय हाय मेरी बेस्ट फ्रेंड तू मेरी सबसे अच्छी दोस्त है सिया जो स्वभाव से थोड़ी चुलबुली थी मां बनी के गले लगने के बाद वह ड्रेस लेकर  कॉलेज के वॉशरूम में चली गई
दोनों तैयार होकर अपनी सेल्स के साथ क्लब के लिए निकल गए।

उसके कुछ दोस्तों ने सन शाइन क्लब में उसके लिए एक बर्थडे पार्टी रखी है। सिया बहुत खूबसूरत है, उसकी मासूमियत देखते ही बनती है। 

वो बहुत चुलबुली और हंस मुख है। कॉलेज के आधे से ज्यादा लड़के उस पर फिदा हैं, लेकिन अब तक सिया को किसी से प्यार नहीं हुआ है। उसकी बेस्ट फ्रेंड सुहानी, जो उसकी 10 साल पुरानी दोस्त है, ने इस पार्टी का आयोजन किया है।

सुहानी ने जिद कर कर सिया को भी डांस फ्लोर पर डांस करने के लिए ले गई

सुहानी और सिया दोनों डांस फ्लोर पर डांस कर रही थीं। इसी दौरान किसी ने सिया को ड्रिंक ऑफर की, लेकिन उसने मना कर दिया और बार काउंटर से ऑरेंज जूस ले आई।

परंतु नेत्रा, जो उसी कॉलेज की खूबसूरत लड़की थी और सिया से जलती थी, ने उसके जूस में ड्रग्स मिला दिया। नेत्रा सिया से इसलिए नफरत करती थी।

क्योंकि कॉलेज के लड़के सिया के दीवाने थे। उसकी जलन अब नफरत में बदल चुकी थी, खासकर जब उसे यह पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड भी सिया को पसंद करता है।

जैसे ही ड्रग्स का असर सिया पर होने लगा, नेत्रा उसे क्लब से बाहर ले गई और सनशाइन क्लब के बगल के सनशाइन होटल में ले गई। नेत्रा ने वहां पहले से ही दो लड़कों का इंतजाम कर रखा था।

वह चाहती थी कि वे दोनों लड़के सिया के साथ जबरदस्ती करें और उसका वीडियो बनाकर उसे बदनाम कर दें। इसके लिए उसने उन दोनों लड़कों को काफी पैसे दिए थे और फिर होटल से चली गई।

जब सिया को यह एहसास हुआ कि उसके साथ कुछ गलत होने वाला है, उसने उन दोनों लड़कों को धक्का दिया और वहां से भाग निकली।

वह गलती से होटल के किसी और फ्लोर पर चली गई और एक कमरे में घुस गई, जहाँ भारत का सबसे अमीर बिजनेसमैन विवान राजपूत ठहरा हुआ था। विवान एक बैचलर था और उसकी कई लड़कियां दीवानी थीं। 

विवान की हाइट 6 फीट 2 इंच थी। वह उस वक्त बाथरूम में शावर ले रहा था और उसे पता नहीं था कि कोई लड़की उसके रूम में आ गई है।

शावर लेकर जब विवान बाहर निकला, तो उसने देखा कि एक लड़की उसके बेड पर सो रही है। उसने सिया को उठाने की कोशिश की, लेकिन सिया पूरी तरह नशे में थी।

जैसे ही विवान ने उसे उठाया, सिया ने विवान को किस कर दिया और उससे मदद मांगने लगी। विवान को कुछ समझ नहीं आया, और सिया बार-बार उसे किस किए जा रही थी।

विवान ने सिया को कमरे से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन उसका नशे में बेकाबू दिमाग उसे बाहर जाने ही नहीं दे रहा था।

सिया का शरीर तप रहा था, और उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसे क्या हो रहा है। इस समय उसे बस आराम चाहिए था, और वह विवान से बार-बार मदद मांग रही थी।

विवान, जिसने आज तक किसी लड़की को किस तक नहीं किया था, अचानक सिया के इस व्यवहार से चौंक गया। धीरे-धीरे, विवान भी अपना आपा खोने लगा।

उसने सिया को चेतावनी देते हुए कहा, "देखो, कहीं बाद में तुम्हें इसका पछतावा न हो।" लेकिन सिया ने कहा, "मैंने सोच लिया है। प्लीज, मेरे करीब आओ।"

धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए और सारी हदें पार कर दीं। उस रात दोनों के बीच एक अनजानी नज़दीकी बन गई और वे दोनों एक-दूसरे में खो गए।

कंटिन्यू आखिर क्या होगा इस शब्द नाइट स्टैंड का अंजाम क्या विवान कर लेगा सिया को हमेशा के लिए कैद आखिर कौन है यह विवान राजपूत जो मचाएगी अब सिया की जिंदगी में तूफान बाय रीडर जानने के लिए पढ़िए मेरी स्टोरी न्यू चैप्टर जल्दी अपलोड होंगे
दोस्तों स्टोरी कैसी लगी कॉमेंट में बताए ,

Write a comment ...

butterfly 🦋@

Show your support

मुझे अपना समर्थन दे।,,

Write a comment ...

butterfly 🦋@

My story. My devil husband 👿. Author by butterfly 🦋