04

दीवानगी एक पागलपन

इंडिया में ,,

सनाया राघव को कॉल कर रही थी । वही राघव बार काउंटर पर बैठे शराब पी रहा था । राघव को बार-बार याद आ रहा था । कि ,, आज पहली बार उसने शनाया पर हाथ उठाया है ।

यह याद कर कर राघव की आंखों में आंसू थे । राघव ने अपनी आंखें बंद करते हुए कहा ,, सनाया मैं कभी भी ,, तुम पर हाथ नहीं उठाना चाहता था ।

हां तुम सही कह रही हो । आदित्य सर को मैंने ही ,, छुपा कर रखा है ।  पर मैं क्या कर सकता हूं । उनके जैसी कंडीशन है वैसे में , मैं उसे सामने नहीं ला सकता हूं ।

यह सोचते हुए ,, राघव शराब पिए जा रहा था । तभी अचानक से राघव का ,, फोन बजने लगा ।

राघव की फोन के स्क्रीन पर देखा तो ,, सनाया का कॉल आ रहा था । राघव ने फोन उठाकर कहा , क्या हुआ शनाया ।

दूसरी तरफ से सनाया की रोती हुई  आवाज आई ,, राघव चाहत भाग गई है ।

यह सुनकर राघव एक झटके में ,, खड़ा हो गया । राघव के हाथ में ,, जो शराब का ग्लास था । वह नीचे गिर गया ।

राघव ने गुस्से में ,,कहा ऐसा कैसे हो ,, सकता है । चाहत कैसे भाग सकती है ।

यह सुनकर सनाया ने रोते हुए कहा ,, चाहत ने ही ,,  मुझे तुम्हारे पास बात करने ,, के लिए भेजा था ।

जब तक मैं . . .और. . . तुम बात कर रहे थे । चाहत खिड़की से पर्दे लगाकर खिड़की के ,, जरिए भाग गई है ।

राघव मुझे बहुत डर लग रहा है । कहीं उसे कुछ हो ना जाए 4 साल पहले के ,,देहरादून में . . .और . . . अभी के देहरादून में बहुत ज्यादा फर्क है। पता नहीं मेरी चाहत कहां होगी ,, प्लीज राघव उसे खोज कर लाओ ।

यह सुनकर राघव ने अपनी आंखें बंद करते हुए ,, कहा तुम टेंशन मत लो ।  मैं अभी के अभी चाहत को खोजने जा रहा हूं ,, जरूर वह रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड गई होगी ।।

तुम एक काम करो । तुम घर में ही रहना अगर चाहत ,, घर आ जाती है ।  तो ,, मुझे कॉल करना . . . और . . .अगर चाहत मुझे मिल जाएगी , तो मैं,,  तुम्हें कॉल कर कर ,, इन्फॉर्म कर दूंगा । यह बोलते हुए ,,राघव ने फोन कट कर दिया ।।

राघव दौड़ते हुए अपने घर से निकल गया . . . और . ..  एक गाड़ी में जाकर बस ,, स्टैंड पर ढूंढने लगा ।  पर राघव को कहीं भी , बस स्टैंड पर चाहत दिखाई नहीं दे रही थी ।

राघव ने अपनी आंखें बंद करते हुए ,, कहां कहीं ऐसा ना ,,  हो कि ,, मुझसे मिलने से ,,  पहले चाहत उसे आदित्य मित्तल के हाथ लग जाए ।।

नहीं ऐसा नहीं हो ,, सकता है ।  अगर चाहत गलती से भी आदित्य के हाथ लग गई । तो ,, मेरी मासूम सी चाहत को , वो आदित्य मार देगा ।।।

. . . . . . . .. . . . . . . . थाईलैंड में ,,. . . . . . . . . . . .

आदित्य अपने कार में बैठा ,, डील के पेपर पढ़ रहा था । तभी आदित्य के फोन पर ,, आदित्य के इनफॉर्मर का फोन आया ।

आदित्य ने फोन उठाते हुए ,, कहा क्या खबर है ।

दूसरी तरफ से आवाज आई ,, सर वह राघव अपने बिल से निकल गया है । हम उसका पीछा कर रहे हैं ।

हो ना हो ,,चाहत को जरूर कुछ हुआ है ।  इसीलिए आज यह अपने बिल से निकल गया है । हम इसका पीछा कर रहे हैं । आप जल्द से जल्द ,, देहरादून आ जाइए ।

यह सुनकर आदित्य के चेहरे पर एक स्माइल आ गई । आदित्य ने मुस्कुराते हुए ,, कहा मैं अभी कुछ ही देर में ,, देहरादून के लिए निकलता हूं । तब तक तुम लोग ,, उसका पीछा करते रहना ।

यह सुनकर दूसरी तरफ के आदमी ने ,, ठीक है ,, का जवाब दिया और फोन कट हो गया ।।

आदित्य के चेहरे पर स्माइल देखकर डेविड ने कहा,,  क्या हुआ सर ।

यह सुनकर आदित्य ने मुस्कुराते हुए ,, कहा हमें चाहत का पता चल गया है ।  अभी के अभी हमें ,, देहरादून चलना होगा ।

यह सुनकर , डेविड ने अपनी गर्दन हां में दिला दी ।।

आदित्य ने अपने मन में कहा ,, बहुत छिपकर रह गए । तुम अपने बिल में ,, राघव अब तुम्हें मेरे शिकंजे में फंसने से कोई नहीं रोक सकता ।

और. . .  जिस लड़की के लिए ,, तुम मुझसे . . . और. . .  मेरे भाई से धोखा कर रहे हो । आज तुम्हारी आंख के सामने ,, मैं उसे लड़की की जान ले लूंगा।

यह बोलते हुए आदित्य के चेहरे पर ,,  एक बहुत ही ज्यादा किलिंग स्माइल थी ।।

. . . . .. . . . .. . . .To be continue. . . . . .

. . . . . .

क्या राघव आदित्य से पहले चाहत तक पहुंच पाएगा।

प्लीज फॉलो मी ,

Write a comment ...

butterfly 🦋@

Show your support

मुझे अपना समर्थन दे।,,

Write a comment ...

butterfly 🦋@

My story. My devil husband 👿. Author by butterfly 🦋