14

बदमीजी

अस्पताल में।
जब आयुष ने ज्यादा जोर डालने पर सुहाना को यह बताना ही पड़ा कि इन सब के पीछे और कोई नहीं अभिमान है ।
सुहाना ने गुस्से से आयुष की तरफ देखते हुए कहा बोलो अब क्या करोगे तुम तुम्हारे भाई ने मुझ पर गोली चलाई है।


वह तो गोली 1 इंच नीचे चली गई नहीं तो वह गोली मेरे हाथ के आर पार  हो जाता और मेरा हाथ यह काटना पड़ जाता है ।
अब बताओ क्या करोगे तुम उसकी यह बात सुनते ही आयुष ने सुहाना की तरफ देखकर कहा  भाई गोली ना लगे बल्कि तुमने छू कर लेता है ।
बस बस रेहा  को डराना चाहते थे अच्छा यह बताओ क्या रेहा भाई से शादी के लिए हां बोल दी।
उसकी यह बात सुनते हैं सुहाना ने गुस्से से आयुष की तरफ देखकर कहा तो तुम्हें क्या लगता है मेरी बहन ने मुझे बचाने के लिए हां नहीं बोली होती तो क्या मैं यहां जिंदा होती इसका मतलब अभी तक भाई और रेहा की शादी हो चुकी है ।
सुहाना ने गुस्से से आयुष की तरफ देखकर कहा जो अपने उसे असिस्टेंट से पूछो कि उसकी शादी हुई है या नहीं हुई है मैं तो हॉस्पिटल आ गई मुझे कैसे पता होगा तभी आयुष की मां ने सुहाना को अपनी तरफ घूमते हुए कहा बेटा मुझे सच-सच बताओ क्या रेहा शादी के लिए हां बोल दिया था ।
सुहाना ने नाम आंखों से आंटी की तरफ देखकर कहा आंटी दीदी ने शादी के लिए हां बोल दिया था मुझे लगता है शायद अभी तक उन दोनों की शादी हो गई होगी आंटी मुझे बहुत डर लग रहा ह अभिमान अपने गुस्से में चोट ना पहुंचा दे।
आयुष में फिर से सुहाना को अपनी तरफ घूमते हुए कहा एक बात बताओ भाई रेहाा को कौन से विला लेकर गए हैं ।

अब सुहाना का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया उसने गुस्से से आयुष का कॉलर पकड़ने के लिए कहा तुम तो ऐसे पूछ रहे हो जैसे मैं पिकनिक मनाने गई थी।

जो मुझे एड्रेस पता होगा अरे वह असिस्टेंट में मेरा किडनैप किया था आंखों पर पट्टियां बंद कर ले गया था और आंखों पर पट्टियां बांधकर लेकर आया है तो मुझे कैसे पता होगा कि वह कौन सा विला ा था या नहीं था ।

मेरा सारा ध्यान तो बस उसे बंदूक पर था जिसकी गोली मेरे ऊपर चलने वाली थी और तुम पूछ रहे हो की  कोई कौन सा विला था ।
बोल तो  ऐसे रहे हो जैसे मैं सालों से उस विला में रहती ये बोलकर सुहाना आयुष की  आंखों में दिखती रही आयुष ने भी अपना स्कॉलर छुड़ाने की कोशिश नहीं कर किया वह बस मुस्कुरा कर सुहाना की आंखों में देख रहा था ।
तभी असिस्टेंट अंदर आते हुए बोला सुहाना अब तुम ठीक हो ना तुम्हारा हाथ कैसा है और असिस्टेंट की आवाज सुनते ही आयुष को गुस्सा आने लगा ।

उसने सुहाना से अपना कॉलर बड़े प्यार से हटाया और असिस्टेंट का कॉलर गुस्से में पढ़ते हुए कहा चल अब मुझे सच-सच बता भाई रेहा को किस विला लेकर गए हैं और उसके साथ क्या करने वाले हैं तू भाई का असिस्टेंट है तुझे सब कुछ पता होगा।
विला में।
रेहा ने पूरे घर की साफ सफाई कर दी थी वह यूट्यूब से देखकर मटर पनीर मलाई कोफ्ता और नान रोटी बनाई थी और पुलाव बनाया थ।

रेहा ने खुशी से कहा वह आज मैंने पहली बार लाइफ में इतना सारा खाना बनाया है चाचा सही कहती थी मुझे खाना बनाना सीख लेना चाहिए था ।
यह कहकर उसने सब डिश  में से एक-एक चम्मच खाया तो उसे खाना अच्छा लगा उसने खुद को शाबाशी देते हुए कहा रेहा तू तो एक दिन में ही सैफ बन गई है ।
तभी पीछे से आवाज आई क्या तुम्हारे मां-बाप में तुम्हें यह नहीं सिखाया की खाना को इस तरह झूठ नहीं करते हैं अब क्या तुम्हारा झूठा खाना हो सारे गेस्ट खाएंगे यह बोलते हुए अभिमान गुस्से से किचन में आया और रेहा का बनाया हुआ सारे खाने को उठाकर डस्टबिन में फेंकनेl लगा।

रेहा ने अभिमान को रोकने की कोशिश की पर अभिमान रुक नहीं रहा था रेहा रो रही थी।

अभिमान प्लीज मैंने पहली बार खाना बनाया है मैं बहुत मेहनत की है खाना को मत फेंको अभिमान रुक ही नहीं रहा था ।

उससे रेहा के बनाए सारे खाने को फेंक दिया और बोला कचरा खाना में अपने गेस्ट को नहीं खिलाने वाला और तभी अभिमान ने ताली बजाया उसके ताली बजाते ही तीन-चार सैफ अंदर आ गए और अभिमान में उसे खाने की लिस्ट दे दिया वह सारे सेफ खाना बनाना स्टार्ट कर देते हैं ।

रेहा ने गुस्से से अभिमान की तरफ देखते हुए कहा जब तुम्हें सब सही खाना बनवाना था अभिमान तो क्यों मुझे बोला बनाने के लिए मैंने इतनी मेहनत से पहली बार खाना बनाया है और तुमने वह खाने को फेंक दिया।

यह तुमने अच्छा नहीं किया तभी अभिमान रेहा को खींचते हुए सीढ़ियों से लेकर एक रूम में पहुंचा और उसे बेड पर पटक दिया ।
अचानक से बेड पर गिरने की वजह से रेहा की कमर में बहुत जोर से चोट लग गई रेहाा जोर से चिल्लाई

। तभी अभिमान ने अपनी अलमारी खोली और उसमें से यह पैकेट निकलते हुए देखा के मुंह पर फेंकते हुए कहा आज की पार्टी में तुम्हें यही कपड़े पहने हैं ।
रेहा ने जब वह पैकेट खोला तो वह हैरान हो गई और गुस्से में अभिमान से कुछ क्या है।
अभिमान मय डांसर के कपड़े क्यों पहनूंगी लगता है तुम भी मुझे गलत कपड़े दे दिए हैं ।
अभी मैं मैं को डांसर नहीं हूं जो डांसर के कपड़े पहनूंगी यह बोलकर रेहा ने गुस्से से उसे कपड़े को अभिमान की तरफ फेंक दिया।
अभी अभिमान ने उस कपड़े को उठाया और रेहा के मुंह पर फेंकते हुए कहा आज पार्टी में तुम्हें यही कपड़े पहने हैं और पार्टी में मेरे सभी गेस्ट के सामने तुम्हें यह कपड़े पहनकर डांस करना है ।
अभिमान के मुंह से ऐसी बातें सुनकर रेहा हैरान हो गई उसने गुस्से में कहा अभिमान यह कैसी घटिया बातें कर रहे हो तुम।
अभिमान ने गुस्से से रेहा का हाथ पकड़ते हुए कहा डांस तो तुम्हें करना ही पड़ेगा।
कंटिन्यू  रेहा करेगी पार्टी में सबके सामने डांस करेगी ,

क्या आयुष पहुंच पाएगा । रेहा को बचाने के लिए ।।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb7GnGB8vd1Y0yvQNc29

Write a comment ...

butterfly 🦋@

Show your support

मुझे अपना समर्थन दे।,,

Write a comment ...

butterfly 🦋@

My story. My devil husband 👿. Author by butterfly 🦋