
राघव के जाने के बाद ,, सनाया बहुत जोर से रोते हुए ,, फ्लोर पर गिर गई . . .और . . बोली आखिर क्यों नहीं समझ रहे हो । राघव आज नहीं तो ,, कल चाहत यहां से भाग जाएगी ।।
मुझे पता है । कि ,, तुम चाहत से बहुत प्यार करते हो । उसे 4 साल से किसी गुड़िया की तरह ,, तुमने उसे सेव करके रखा है , तुम चाहत को अपनी छोटी बहन मानते हो ।
और उसे प्रोटेक्ट करना चाहते हो । पर आज नहीं ,, तो कल चाहत को आदित्य का सामना करना ही पड़ेगा और चाहत बेचारी इतनी नटखट लड़की है । कि ,, कुछ नहीं सोचती है ।।
बस इस घर से भगाने के ,, फिराक में रहती है।। यह सोचते हुए ,, सनाया ने अपने आंसू साफ किया और घड़ी में टाइम देखते हुए कहा ,, चाहत का खाने का समय हो गया है ।।
उसे जाकर खाना देना चाहिए । यह सोचते हुए ,, सनाया किचन में गई और चाहत के लिए खाने निकाल कर चाहत के कमरे की तरफ चली गई ।
चाहत के कमरे में , चारों तरफ अंधेरा था । सनाया ने जैसे ही लाइट ऑन किया उसके हाथ से खान की प्लेट नीचे गिर गई ।
सनाया ने चारों तरफ देखा पर ,, उसे कहीं भी चाहत नहीं नजर नहीं आ रही थी । खिड़की में बहुत सारे पर्दे बंधे नीचे की तरफ थी ।
सनाया को समझने में देर नहीं लगी । की ,, चाहत घर में नहीं है बल्कि चाहत भाग चुकी है । यह एहसास होते ही ,, सनाया की तो पूरी दुनिया ही हिल गई । सनाया को एक बहुत बड़ा ,, झटका लगा ।।
सनाया ने रोते हुए कहा ,, गलती से भी हमारी चाहत उस आदित्य जैसे हैवान के हाथ लग गई । तो ,, वह चाहत के साथ क्या करेगा ।
यह सोचते हुए ,, सनाया जल्दी से , , राघव को , कॉल लगाने लगी ।।
थाईलैंड में ,
एक बहुत बड़ी लग्जरियस कार में एक इंसान बहुत ही ,, रौबदार , तरीके से उतर रहा था । उसके चारों तरफ तीन-चार गाड़ी थी ।
तभी डेविड ने आदित्य के सामने आते हुए बोला ,,आदित्य सर वह इंसान हमें यही मिलने वाला है ।
यह सुनकर आदित्य ने अपनी गण को लोड करते हुए बोला ,, आज मुझे पता चल ही जाना चाहिए । कि ,, आखिर उस राघव ने चाहत और ख्वाहिश को कहां छुपा कर रखा है ।
अगर मुझे वह दोनों बहने नहीं मिली । तो ,, मुझे कभी पता नहीं चल पाएगा । कि ,, मेरा भाई रुद्राक्ष कहां है ।
यह सुनकर डेविड ने मुस्कुराते हुए बोला ,, आप टेंशन मत लीजिए । आपको जल्द से जल्द , पता चल जाएगा । कि ,, रुद्राक्ष सर कहां है ।
तभी एक आदमी दौड़ते हुए ,, इधर से उधर भाग रहा था ।
वह अचानक से आकर आदित्य के पैरों पर गिरते हुए बोला,, सर मुझे माफ कर दीजिए । पर मैं सच में नहीं जानता हूं। की ,चाहत और ख्वाहिश कहां पर है।
रुद्राक्ष सर कहां है ,, मुझे नहीं पता है । यह सुनते ही आदित्य ने उसके बाल को पकड़ कर उसे खड़ा किया और अपनी बंदूक की सारी गोलियां ,, उसके मुंह में बंदूक रखकर साड़ी गोलियां उसके मुंह में ही गोली चला दी।
वह 1 मिनट में ही ,, उसकी सर के धज्जियां उड़ गए । वहीं आदित्य के कपड़ों पर बहुत ही ज्यादा खून लगा हुआ था ।।
यह देखकर , डेविड ने कहा ,, सर अभी हमें एक इंपॉर्टेंट मीटिंग में जाना था ।
यह सुनकर आदित्य ने अपनी गण की तरफ देखते हुए बोला ,, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है । यह बोलते हुए ,, आदित्य अपनी कार में जाकर बैठ गया ।
करीब आधे घंटे बाद ,,
क्रूस पर ,, आदित्य की गाड़ी आकर रुकी । आदित्य गाड़ी से ,, डेविड के साथ उतरता हुआ , सामने देख रहा था ।।
जहां पर एक बहुत ही ,, खूबसूरत लड़की खड़ी थी । जिसने वन पीस ड्रेस पहनी थी । उसकी ड्रेस उसके थाई तक ही थी ।
लड़की देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत थी । डेविड ने आदित्य की तरफ देखते हुए बोला ,, आदित्य सर यह नेहा है ।
हमारे बिजनेस पार्टनर की बेटी और आपसे डील यही करेगी।।
यह सुनकर आदित्य ने पीछे चारों ,, तरफ देखा ,, जहां बहुत सारे बॉडीगार्ड थे ।
आदित्य के चेहरे पर ,, एक किलिंग स्माइल आ गई । आदित्य मुस्कुराते हुआ ,, बोला लग तो नहीं रहा है । कि ,, यह लड़की मुझे डील करने आई है ।
यह बोलते हुए ,, आदित्य दो कदम आगे आया । वही आदित्य को देखने के बाद , नेहा उसे बस देखते ही रह गई ।।
आदित्य देखने में बहुत ही ज्यादा हैंडसम था और बहुत ही ज्यादा हॉट था । आदित्य की हाइट 6.1 आदित्य की भूरी आंखें उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही थी ।
वही नेहा बस आंखें , फारे आदित्य को ही देख रही थी ।
आदित्य नेहा के सामने आकर बोला , तो डील के पेपर कहां है मुझे साइन करके अभी जाना है ।
वहीं नेहा बड़ी अदा में चलते हुए ,, आदित्य के पास आए और उसकी ताई को पकड़ते हुए ,, बोली इतनी भी क्या जल्दी है जाने की क्यों ,, ना थोड़ा बात कर लिया जाए ।
यह सुनकर आदित्य ने अपनी आंखें बंद की और कहा मुझसे दूर हो जाओ । यही तुम्हारे लिए अच्छा होगा ।
यह सुनकर नेहा ने मुस्कुराते हुए ,, बोली , क्यों क्या हुआ आदित्य मित्तल आज तक तुम्हें , किसी लड़की के साथ देखा नहीं गया है । आखिर क्या बात है ।।
कहीं ऐसा तो नहीं । कि ,, तुम्हें लड़कियों में नहीं लड़कों में इंटरेस्ट है ।
यह सुनकर डेविड ने अपनी आंखें बंद कर कहा ,, यह पागल लड़की खुद मौत को इनवाइट कर रही है ।
अब मैं क्या ही कर सकता हूं । बस दो कदम पीछे हटने के अलावा यह बोलते हुए डेविड दो कदम पीछे हट गया ।
डेविड के पीछे हटते ही अचानक से ,, नेहा एक झटके में जमीन पर गिर गई । क्योंकि आदित्य ने उसके पेट में बहुत सारी गोलियां मार दी थी ।
1 मिनट भी नहीं लगा और नेहा की वहीं पर मौत हो गई ।
नेहा के सारे बॉडीगार्ड तेजी से ,, आदित्य पर गन पॉइंट करने लगे । वही अचानक से 1 मिनट से भी कम समय में ,, नेहा के सारी बॉडीगार्ड जमीन पर पड़े हुए थे ।
आदित्य बहुत आराम से अपने गाड़ी के बोनट पर बैठते हुए बोला ,, बहुत बड़ी गलती की ,, तूने मुझे छूने की और उससे ज्यादा गलती की तूने मेरी मर्दानगी पर सवाल उठाने की ।
तेरा तो यह हाल होना ही था । यह बोलते हुए आदित्य ने डेविड की तरफ देखते हुए बोला ,, इसकी body को ,, ठिकाने लगा दो ।
यह बोलते हुए आदित्य ने डील की पेपर लेकर वहां से चला गया ,,
वहीं डेविड ने अपनी आंखें बंद करते हुए ,, बोला हमेशा मर्डर यह करते हैं . . और. . कचरे की तरह ठिकाना ,, मुझे लगाना पड़ता है ।।
मुझे तो उसे , लड़की के लिए बहुत बुरा लग रहा है । जिसे आदित्य सर ढूंढ रहे हैं । पता नहीं ,, चाहत का क्या होने वाला है ।।
To be continue. . . . . . . .
क्या आदित्य चाहत तक पहुंच पाएगा ।
क्या होगा जब खूंखार आदित्य के सामने आएगी । मासूम सी चाहत ।
जानने के लिए पढ़ते रहिए ,,
Please support me dosto. . .



Write a comment ...