09

मैं तुम्हें चैलेंज करता हूं।

रेहा ने जब किसी इंसान की आवाज सुनी जो उसके बारे में इतना बुरा बोल रहा है तो उसने अपना सर ऊपर किया उसके सामने और कोई नहीं बल्कि अभिमान खड़ा था।

रेहा ने अभिमान की तरफ देखते हुए कहा कम से कम आप तो ऐसा मत बोलिए मैं सच कह रही हूं ।।

अभिमान मैने नहीं मारा है दिव्या जी को और ना ही सौम्या मेरी वजह से हालत में है । मैं बचपन से ही , सौम्या को अपनी बहन मानती हूं तो मैं उसके साथ इतना बुरा कैसे कर सकती है प्लीज यकीन कीजिए मेरी बातों पर यह बोलकर रेहा रोने लगी।

अभिमान ने गुस्से से रेहा की तरफ देखकर कहा तुम बहुत ही बुरी और घटिया लगती हो मुझे पता ही नहीं चला कब तुम मुझे चाहने में इतना पागल हो गई थी तुमने मेरी ही बीवी को और बच्चे को इस दुनिया में आने नहीं दिया।

अभिमान इसका मतलब आपको पता था कि मैं आपको पसंद करती हूं पर मैं सच कह रही हूं मैं कुछ नहीं किया।

अभिमान तुम मेरा यकीन करो या ना करो ।।

पर एक वक्त ऐसा आएगा जब तुम्हें सारा सच पता चल जाएगा और तुम मेरे साथ जो कुछ भी करने वाले हो उसे दिन तुम्हें अफ़सोस होगा कि तुमने मेरी बात क्यों नहीं मानी देखना एक दिन आएगा जब मैं सच्ची साबित होगी और तुम झूठ रेहा चुप हो गई।

तुम जैसी घटिया दो कौड़ी की लड़की कभी सच नहीं बोल सकती है तुम्हारी औकात ही नहीं है मेरे सामने खड़े होने की फिर भी मेरी बहन सौम्या ने तुम्हें हमारे घर में आने दिया और अपनी बेस्ट फ्रेंड बना कर रखा वह तुझे अपनी बहन मानती थी और तुमने उसी की जान ली थी।

तुम्हारी औकात तो इतनी भी नहीं है कि तुम मेरे घर की नौकरानी बन सको पर तुमने मेरी बीवी बनने का सपना देखा।।

इसलिए तुमने मेरी दिव्या को मारा है तुम्हें मेरी बीवी ही ना बनना है आप देखो मैं तुम्हें अपनी कैसी बीवी बनाता हूं।

तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गई है अब तुम कितना भी कुछ कर लो तुम मेरे कर से बच नहीं सकोगे नेहा मैं तुम्हें बर्बाद कर कर ही छोडूंगा मैं तुम्हें पहले बहुत तड़पाऊंगा।

मैं तुम्हें इतना तड़पाऊंगा की तुम खुद से मुझे मांगोगी कि मैं तुम्हें मौत दे दूं पर मैं तुम्हें मौत नहीं दूंग।

तुम्हारी पूरी जिंदगी अब मेरे कैद में गुजरेगीतुम्हें क्या लगा सबूत मिट जाने के कारण तुम्हें कानून सजा नहीं देगा हां मैं जानता हूं कानून तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।।

क्योंकि कानून के पास सबूत नहीं है क्योंकि किसी ने सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ की है पर याद रखना अभिमान राजपूत की उल्टी गिनती है यहां कोई कानून नहीं चलता है यह अभिमान राजपूत का कानून चलता है और अभिमान राजपूत के कानून में हर गलती की सजा मौत है।

पर तुम्हें मैं इतनी आसान मौत नहीं दूंगा तुम्हें तो मैं दिल दिल कर मारूंगा कि तुम्हें अपने पैदा होने पर भी अफसोस होगा।

बस करो अभिमान रेहा ने गुस्से में चिल्लाते हुए अभिमान को कहा तुम समझ क्यों नहीं रहे हो मैं समझतीा हूं तुम बहुत दुखी हो क्योंकि तुमने अपनी बीवी को और अपने बच्चों को खोया है मैं भी अपनी बेस्ट फ्रेंड को खोया है जो अभी कोमा में है।

खबरदार अगर मेरी बहन को अपनी बेस्ट फ्रेंड कहा तो बेस्ट फ्रेंड अगर तुम्हारी तरह होती है तो दुश्मनों की जरूरत ही नहीं पड़ती तुमने दुश्मन की तरह किया है।

मेरी मासूम बहन ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो तुमने उसके साथ ऐसा किया बोलो क्या बिगाड़ा था मेरी बहन ने तुम्हारा यह बोलकर अभिमान गुस्से से रेहा को देखने लगा।

आप मेरा विश्वास करें या ना करें अभिमान पर मैं जानती हूं और मेरा भगवान जानता है मैं सच कह रही हूं और अगर मैं सच्ची हूं तो मैं किसी के सामने नहीं झुकूंगी।।

आपके सामने भी नहीं और नहीं आपका कोई अत्याचार सहने वाली हूं क्योंकि मैं गलत नहीं हूं अगर मैं गलत होती तो आपसे माफी मांगती पर मैं गलत नहीं हूं मैं अपनी सच्चाई साबित कर कर रहूंगी ।

आपको आपकी गलती का एहसास करवा कर रहूंगी आपने जो यह कड़वे शब्द मेरे लिए बोले हैं ना एक दिन आपको अपने इस शब्द पर पछतावा होगा देख लेना अभिमान।

अभिमान ने पुलिस ऑफिसर की तरफ देखकर कहा अभी आधी रात हो चुकी है बस कुछ घंटे और और इसकी कोर्ट में पेशी है मुझे पता है इसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।।

इसीलिए यह कोर्ट में बाय इज्जत बड़ी हो जाएगी।

ऑफिसर ने अभिमान की तरफ देखते हुए कहा सर हम क्या करें हमें इनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला शायद यह सच कह रही है इन्होंने कुछ नहीं किया है।

यह सच बोल नहीं रही है इसमें कुछ तो किया है नहीं तो सीसीटीवी फुटेज में गड़बड़ी नहीं होती अगर यह सच्ची होती तो हमें सीसीटीवी फुटेज मिल जाती आखिर कौन है

जो सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर रहा है या खराब कर रहा है जिससे हमें सच्चाई पता नहीं चल पा रही है मैं पता लगा कर हीरहूंगा।

अभिमान इससे पहले कुछ बोल पाता तभी पीछे से एक आवाज आई तुम्हें क्या लगता है ।

अभिमान मेरी बेटी ऐसा कर सकती है तुम तो उसे बचपन से देखते आए हो ना यह आवाज और किसी की नहीं बल्कि गणेश जी की थी।

अभिमान ने गणेश जी की तरफ देखते हुए कहा मुझे नहीं लगा था कि जिस लड़की को मैंने अपने सामने बड़े होते हुए देखा है वह मेरे साथ ऐसा करेगी पर एक बात आप कौन खोलकर सुन लीजिए मैं इसे नहीं छोड़ने वाला हूं आप भी इसे मेरी कर से बचा नहीं सकेंगे।

बेटा मुझे अपने रेहा को किसी के भी कहर से बचने की जरूरत नहीं है मैंने उसकी परवरिश ऐसे की है कि वह सबको मुंहतोड़ जवाब दे सकती है और किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकती है।

और एक बात मैं तुम्हें अभिमान चैलेंज करता हूं कल मेरी रहब भाइजात बड़ी हो जाएगी और एक दिन ऐसा आएगा कि सबके सामने यह सच्चाई आएगी कि मेरी बच्ची ने कुछ नहीं किया है और तुम अपने हाथ पैर जोड़कर उसे माफी मांगोगे।

कंटिन्यू क्या गणेश जी की बात सच होगी क्या अभिमान,

मांगेगा रेहा से माफी क्या होगा अभियान का जवाब इस माफी वाली बात पर ,,

प्लीज फॉलो me

https://whatsapp.com/channel/0029Vb7GnGB8vd1Y0yvQNc29,,

स्टोरी की अपडेट जानने के लिए मेरे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें ,,

Write a comment ...

butterfly 🦋@

Show your support

मुझे अपना समर्थन दे।,,

Write a comment ...

butterfly 🦋@

My story. My devil husband 👿. Author by butterfly 🦋