04

Chepter 4 . .रेहा ने खून किया हैं ,, दोनों का

अस्पताल में
अभिमान ने जैसे ही डॉक्टर के मुंह से यह बात सुनी थी ।। दिव्या इस दुनिया में नहीं रही वह मर चुकी है ।।अभिमान को बहुत ज्यादा गुस्सा आया।।
अभिमान गुस्से से डॉक्टर की तरफ गया और अपने हाथों को मुट्ठी बनाकर डॉक्टर के मुंह पर मार दिया ।
डॉक्टर का मुंह दूसरी तरफ मुड़ गया ,, डॉक्टर के होठों के कोनों से खून निकलने लगा।
अभिमान ने गुस्से से डॉक्टर को कहा तेरी हिम्मत कैसे हुई यह बोलने की कि मेरी दिव्या नहीं रही ,, वह मर चुकी है । देख डॉक्टर अगर तू झूठ बोल रहा है ना ,,
तो मैं तेरे पूरे अस्पताल को आग लगा दूंगा और सबसे पहले उसे आग में तुझे ही झुक दूंगा अगर तूने झूठ बोला तो यह बोलकर अभिमान ने गुस्से से डॉक्टर का कॉलर पकड़ लिया।
 
अभिमान लगातार डॉक्टर को मरने लगा असिस्टेंट को समझ आ गया था कि उसे अभिमान को रोकना होगा नहीं तो अभिमान सर डॉक्टर की जान ही ले लेगा ।
असिस्टेंट बीच में आता हुआ ,, अभिमान को रोकने की कोशिश करने लगा ।।अभिमान था ,, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था।
असिस्टेंट में गुस्से से अभिमान की तरफ चिल्लाता हुआ बोल अभिमान सर डॉक्टर सही कह रहे हैं दिव्या mam नहीं रही। 
अभिमान ने जैसे ही यह बात सुनी वह गुस्से में असिस्टेंट को देखने करने लगा असिस्टेंट को समझ में आ गया कि अभिमान सर इतनी जल्दी नहीं मानने वाले हैं कि दिव्या में मर चुकी है असिस्टेंट ने अभिमान को एक थप्पड़ मारा और कहा सर होश में लिए दिव्या मैं नहीं रही। 
अभिमान के गालों पर जैसे ही थप्पड़ पड़ा ,, अब अभिमान थोड़ा-थोड़ा होश में आने लगा और उसने कहा क्या कह रहे हो तुम असिस्टेंट मेरी दिव्या नहीं वह मुझे छोड़कर नहीं जा सकती उसने मुझसे वादा किया था कि जब तक मैं जिंदा हूं वह मेरे साथ ही रहेगी।
 
 तुम झूठ बोल रहे हो तुम सब झूठे हो तुम सब झूठे हो यह बोलकर वह उसे बोर्ड में जाने लगा जिस बोर्ड में कुछ देर पहले असिस्टेंट ने इशारा किया था।
 
अभिमान ने जैसे ही उसे शब्द का दरवाजा खुला उसने देखा कि एक बेड पर कोई लेता हुआ है ।
जिसके ऊपर एक सफेद चादर है अभिमान धीरे-धीरे उसे बेड की तरफ बढ़ा और उसे चादर को हटाया जब उसे चादर को उसने हटाया उस आंखों से आंसू निकलने लगे क्योंकि उसे बेड पर और कोई नहीं बल्कि दिव्या लेती हुई थी ।
अभिमान ने मशीन की तरफ देखा जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा था कि ,, दिव्या की डेथ हो चुकी है । अभिमान जोर-जोर से चिल्ला कर रोने लगा दे दिया तुम्हें कुछ नहीं हो सकता दिव्या तुम्हें कुछ नहीं हो सकता।
दिव्या तुम मुझे छोड़ कर कैसे जा सकती हो आज तो हमारी शादी है आज हमें शादी करना है आज हम दोनों हमेशा के लिए एक हो जाएंगे दिव्या प्लीज उठ जाओ ।
दिव्या तुम प्लीज उठ जाओ यह बोलकर वह जोर-जोर से रो रहा था जब असिस्टेंट में उसे देखा तो असिस्टेंट को भी बहुत बुरा लगा पर उसने अभिमान को रोने दिया।
दिव्या प्लीज उठ जाए तुम वह लड़की हो जिसने मुझे अंधेरे से निकाल कर उजाले की दुनिया दिखाई है अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं फिर से इस अंधेरे में डूब जाऊंगा मैं जी नहीं पाऊंगा दिव्या प्लीज उत्सव तुम मुझे छोड़कर नहीं जा सकती हो।
 
 
अभिमान के पीछे असिस्टेंट और डॉक्टर दोनों एक दूसरे को देख रहे थे डॉक्टर ने असिस्टेंट को देखकर कहा सर हमें अभिमान सर को एक जरूरी बात बतानी है दिव्या मैं के बारे में पर वह तो अभी होश में ही नहीं है हम उन्हें कैसे बताएं असिस्टेंट ने कहा कुछ देर में वह संभल जाएंगे तब उन्हें बता देना वैसे ऐसी क्या बात है जो तुम्हें सर को बतानी है। 
डॉक्टर ने कहा सॉरी सर हम आपको नहीं बता सकते यह बात कुछ ज्यादा ही पर्सनल है इसलिए हम सिर्फ या तो उनकी फैमिली को बता सकते हैं या अभिमान सर को मैं अभिमान सर को ही बताऊंगा यह बोलकर डॉक्टर अभिमान के पास जाने लगा
असिस्टेंट उस वर्ड से निकल गया और सौम्या के वर्ड के तरफ चला गया असिस्टेंट सौम्या की वार्ड के बाहर खड़ा होकर कांच से बने खिड़की से सौम्या को देख रहा था।
जिनका ऑपरेशन चल रहा था असिस्टेंट मन में भगवान से प्रार्थना की भगवान कम से कम सौम्या मैडम को बचा लीजिएगा दिव्या मैडम तो इस दुनिया में नहीं रही।
अगर सौम्या मैं को भी कुछ हो गया तो अभिमान सर किसी को भी नहीं छोड़ेंगे वह पूरी दुनिया में आग लगा देंगे प्लीज भगवान की सौम्या मैं को बचा लेना। 
दूसरी तरफ 
 
पुलिस अभी तक रेहा को जेल में ला चुकी थी और उसे एक सेल में बंद कर दिया था वहां पर एक लेडी इंस्पेक्टर आई और रेहा से पूछ पांच करने लगी पर रेहा कुछ बोलने का नाम ही नहीं ले रही थी ।
इंस्पेक्टर को लगा कि रेहा यह सब नाटक कर रही है जरूर रेहा ने ही सौम्या और दिव्या को मारा है और यह सब उसका नाटक है यह सोचकर उसने रेहा पर हाथ उठाया पर फिर भी रेहा होश में नहीं आ रही थी। 
दूसरी तरफ 
पूरी मीडिया को पता चल चुका था कि दिव्या देसाई की मौत हो चुकी है ऐसा न्यूज़ लाइव टेलीकास्ट में चलने लगा ।
यह न्यूज़ अभिमान के पैरंट्स ने भी देख लिया उन लोगों को बहुत बड़ा झटका लगा उन लोगों ने कहा हमारी रेहा दिव्या को नहीं मार सकती और ना हमारी सौम्या को ऐसा कैसे हो सकता है रेहा तो सौम्या से बहुत प्यार करती है उसे अपनी बहन मानती है तो वह अपनी ही बहन को क्यों मारेगी।
पूरी राजपूत फैमिली बहुत परेशान हो चुकी थी।
 
अस्पताल में
डॉक्टर अभिमान के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा अभिमान सर मुझे आपको दिव्या मैं के बारे में कुछ जरूरी इनफॉरमेशन देनी है।
 अभिमान में अपने आंसू साफ करते हुए डॉक्टर की तरफ देखा और बोला बोलो तुम्हें क्या बताना है डॉक्टर ने दिव्या की रिपोर्ट आगे कर दी अभियान ने जैसे ही दिव्या की रिपोर्ट पड़ी वह शौक हो गया और हैरानी से दिव्या को देखने लगा
 
आखिर क्या था उसे रिपोर्ट में जिसे देखकर अभिमान भी हैरान हो गया ,, आखिर क्या राज है।
दिव्या और सौम्या के इस एक्सीडेंट के पीछे क्या यह है किसी की साजिश या सच में रेहा नहीं मारा है दोनों को ,,
Please follow me.

मेरी स्टोरी कैसी लगी कॉमेंट में बताए,,

Write a comment ...

butterfly 🦋@

Show your support

मुझे अपना समर्थन दे।,,

Write a comment ...

butterfly 🦋@

My story. My devil husband 👿. Author by butterfly 🦋