
असिस्टेंट जैसे ही कैफे बाहर निकाल एक धम्म सी आवाज के साथ उसकी गाड़ी पर कुछ गिर जब असिस्टेंट ने देखा कि उसकी गाड़ी पर क्या गिरा उसे देखकर उसके रोंगटे खड़े हो गए और उसने बिल्डिंग के ऊपर टेनिस पर तक वहां पर जो देखा था उसे देखकर असिस्टेंट और भी ज्यादा डर गया।
अब आगे
जब उसने बिल्डिंग की छत पर देखा तो उसे वहां रेहा खड़ी नजर आई रेहा नीचे देख रही थी और रेहा के हाथों से खून निकल रहा था।
असिस्टेंट ने फिर अपनी नज़रें कार के ऊपर बोनट पर देखा जहां इस समय दिव्या और सौम्या गिरी हुई थी।
दोनों खून में बहुत ही ज्यादा लखपत थी।।
असिस्टेंट ने जब यह देखा तो वह बहुत ही ज्यादा डर गया वह जल्दी से सौम्या की तरफ जाकर बोला सौम्या मैडम आप ठीक तो है ना सौम्या ने हल्की आवाज में कहा मुझे बचा लो मैं मरना नहीं चाहती हूं।
सौम्या मैडम यह सब आपके साथ कैसे हुआ बोलिए सौम्या मैडम कैसे हुआ सौम्या कुछ ठीक से बोल नहीं पा रही थी वह बस बिल्डिंग के ऊपर देख रही थी जहां पर रेहा खड़ी थी।
असिस्टेंट को कुछ समझ नहीं आ रहा था वह भी रेहा को ही देख रहा था उसने जल्दी से एंबुलेंस को कॉल किया।
जब तक एंबुलेंस आई और सौम्या और दिव्या को एंबुलेंस में बिठाया गया ।
रेहा भी नीचे आ चुकी थी असिस्टेंट ने रेहा से पूछ" रेहा मैडम यह सब कैसे हुआ" जवाब दीजिए यह सब कैसे हुआ ।
रेहा कुछ बोलने की हालत में नहीं थी रेहा बहुत ही ज्यादा सदमे में लग रही थी वह कुछ भी बोल नहीं पा रही थी।
असिस्टेंट ने अभिमान को कॉल किया अभिमान ने एक-दो रिंग में असिस्टेंट का फोन उठा लिया और गुस्से से बोला तुमने तो कहा था तुम 5 मिनट में आ रहे हो आधे घंटे बीत चुके हैं मीटिंग भी खत्म हो गई पर तुम तो अभी तक काफी लेकर आए ही नहीं।
इससे पहले अभिमान कुछ और बोल पाता असिस्टेंट में घबराई आवाज में कहा सर सौम्या मैडम और दिव्या मैडम का एक्सीडेंट हो गया है मैं उसने एंबुलेंस में ले जाकर सिटी हॉस्पिटल लेकर जा रहा हूं सर आप जल्दी से सिटी हॉस्पिटल आ जाइए।
अभिमान ने जैसे ही यह बातें सुनी उसे बहुत बड़ा झटका लग गया उसने असिस्टेंट से कहा तुम उन दोनों को अस्पताल लेकर जाओ मैं अभी आ रहा हू।
असिस्टेंट ने फोन अपने जेब में रखा और एंबुलेंस के अंदर जाकर बैठ गया एंबुलेंस अपनी रफ्तार में सिटी हॉस्पिटल के लिए निकल गया पर रेहा अभी भी उसी जगह खड़ी थी।।
वह कुछ बोल नहीं रही थी इतनी देर में पुलिस आ गई और रेहा को अरेस्ट कर लिया रेहा को अभी भी कुछ होश नहीं था उसे समझ नहीं आ रहा था उसके साथ क्या हो रहा है।
पुलिस ऑफिसर ने रेहा को गिरफ्तार कर कर जेल ले गए ।
रेहा को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि उसके साथ क्या हो रहा है क्या हो गया।
रेहा ने बस एक हल्की सी आवाज में कहा आई एम सॉरी मुझे माफ करना सौम्या।
इधर दूसरी तरफ एम्बुलेंस अस्पताल के बाहर आकर रुकी उसे एंबुलेंस से जल्दी से असिस्टेंट उतरा और सौम्या और दिव्या को लेकर अस्पताल के अंदर जाने लगा।
असिस्टेंट ने सौम्या और दिव्या की जल्दी से इलाज करने की परमिशन दे दी डॉक्टर ने जब चेक किया तो उन्होंने 5 मिनट बाद केबिन से आकर कहा सर आप जो दो लड़की को लेकर आए हैं।
उनमें से एक की मौत हो गई है और दूसरी बहुत ही ज्यादा खून में लटपट है हमें उनकी जान बचाने के लिए ब्लड की जरूरत पड़ेगी आपको o नेगेटिव ब्लड की अरेंजमेंट कीजिए क्योंकि अस्पताल में o नेगेटिव ब्लड नहीं है।
असिस्टेंट में जैसे ही सुना की एक की मौत हो गई है और दूसरे को और नेगेटिव ब्लड की जरूरत है असिस्टेंट को समझ में आ गया कि दिव्या की मौत हो चुकी है।
क्योंकि दिव्या का ब्लड ग्रुप भी पॉजिटिव था और सौम्या का ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव था असिस्टेंट ने कहा प्लीज आप सौम्या मैडम को बचा लीजिए।।
अगर उन्हें कुछ हो गया तो मैं खुद को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा मैं उनकी फैमिली को क्या जवाब दूंगा डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर के अंदर चले गए।
अस्सिटेंट पर जल्दी से अपने कुछ लोगों को फोन कर कर उन्हें बता दिया कि सौम्या मैडम को o नेगेटिव खून की जरूरत है कोई भी आकर जल्दी से ब्लड डोनेट कर दे क्योंकि उनका ऑपरेशन चल रहा है।
पर असिस्टेंट जितने भी लोगों को जानता था उसने से किसी का भी ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव नहीं था असिस्टेंट को याद आया कि अभिमान सर का भी ब्लड ग्रुप o नेगेटिव है।
आप स्कूल में जल्दी से अभिमान को कॉल लगाया तो अभिमान ने असिस्टेंट का कॉल रिसीव नहीं किया असिस्टेंट जल्दी से हॉस्पिटल के बाहर जाने लगा।
तभी उसने देखा कि अभिमान की कार आ गई वह जल्दी से अभिमान के कार के आगे आते हुए बोला सर जल्दी चलिए सौम्या मैडम को आपकी जरूरत है।
अभिमान ने कहा कि क्या हुआ समय ठीक तो है मेरी बहन को कुछ नहीं होगा।
असिस्टेंट में जवाब दिया सर सौम्या मैडम का ऑपरेशन हो रहा है उन्हें ओ नेगेटिव ब्लड की जरूरत है प्लीज आप जाकर जल्दी से उन्हें खून दे दीजिए उनकी जान बच जाएगी।
अभिमान दौड़ता हुआ अस्पताल के अंदर गया और एक नर्स को कहा जितना भी खून मेरी बहन को चाहिए मेरी बॉडी से ले लो पर मेरी बहन को कुछ नहीं होना चाहिए नर्स ने उसे बेड पर लेटने के लिए कहा और उसका खून लेने लगी।
खून ले लेने के बाद नर्स ने कहा सर अब आप जा सकते हैं कुछ फॉर्मेलिटी है उसे पूरा कर दीजिए यह बोलकर नर्स खून लेकर वहां से चली गई।
अभिमान जल्दी से असिस्टेंट के पास जाकर बोला मैंने ब्लड दे दिया है अब सौम्या को कुछ नहीं होगा पर दिव्या कहां हi।
असिस्टेंट ने सामने की तरफ इशारा कर कर कहा वह दिव्या मैडम वह इतना ही बोल पाया था कि पीछे से आवाज आई दिव्या जी नहीं रही यह आवाज और किसी की नहीं बल्कि डॉक्टर की थी।
जैसे ही डॉक्टर ने यह कहा अभिमान डॉक्टर की तरफ तेजी से गया और एक पच डॉक्टर के मुंह पर जड़ दिया।



Write a comment ...