01

My devil husband 👿

राजपूत हवेली
राजपूत हवेली यहां आज सुबह से ही बहुत ज्यादा चहल-पहल थी क्योंकि आज राजपूत खानदान की सबसे बड़े बेटे अभिमान राजपूत की शादी थी।
अभिमान राजपूत उम्र 27 साल वह देखने में बहुत ज्यादा हैंडसम और चार्मिग था वह बहुत ज्यादा गुस्से वाला था
वह इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उसकी बहुत सारी कंपनी थी वह इंडिया का सबसे नंबर वन
बिजनेसमैन था।।
अभिमान राजपूत ने बहुत छोटी सी उम्र में ही अपने बिजनेस को टेकओवर कर लिया था और तब से वही बिजनेस संभाल रहा है।
अभिमान राजपूत अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या से शादी कर रहा था वह दिव्या से 2 साल पहले मिला था।
2 साल पहले अभिमान और दिव्या की मुलाकात एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी बहुत जल्द ही उन दोनों की दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई उन्होंने 2 साल तक डेट करने के बाद अब शादी करने का डिसाइड किया था
आज अभिमान और दिव्या की शादी थी।
दिव्या का पूरा नाम दिव्या देसाई है वह देसाई ग्रुप आफ इंडस्ट्री के सीईओ है वह अपने पापा की इकलौती बेटी है दिव्या की बेस्ट फ्रेंड रेहा और सौम्या है सौम्या और कोई नहीं बल्कि अभिमान की छोटी बहन है।
अभिमान की छोटी बहन सौम्या 20 साल की है और उसकी बेस्ट फ्रेंड है रेहा है जो की अनाथ लड़की है उसका इस दुनिया में उसके चाचा चाची के अलावा कोई नहीं है।
आज से 20 साल पहले एक कर एक्सीडेंट में उसके मॉम डैड की डेथ हो गई थी तब से रेहा को उसके चाचा चाची ने ही पल पॉस्कर बड़ा किया है।
क्योंकि रेहा और सौम्या बेस्ट फ्रेंड थी इसीलिए सौम्या ने रेहा को अपने भाई की शादी के लिए एक हफ्ते के लिए अपने घर में जबरदस्ती रोक लिया था और रेहा एक हफ्ते से ही यहां इस घर में रह रही है राजपूत हवेली में।
रेहा को अभिमान राजपूत से बहुत ज्यादा डर लगता है।
वह सौम्या से कहती है, "तुझे पता है ना, मुझे तेरा भाई मिस्टर स्ट्रेंजर बिल्कुल भी पसंद नहीं है। वह जब देखो तब अपनी नीली आंखों से सबको डरा देता है।
मुझे भी उससे डर लगता है, इसलिए कुछ भी करना पर मेरा तेरे भाई से सामना नहीं होना चाहिए। पता नहीं क्यों, मेरी इतनी अच्छी दोस्त दिव्या को उस खड़ूस अभिमान राजपूत से प्यार कैसे हो गया।"
सौम्या ने हंसते हुए कहा, "मुझे क्या पता दिव्या को भाई से कैसे प्यार हो गया, पर भाई उससे बहुत प्यार करते हैं, इसीलिए तो वह दिव्या से शादी कर रहे हैं। एनीवे, तू जल्दी से रेडी हो जा, आज मेरे भाई की शादी है।"
रेहा ने मुंह बनाते हुए कहा, "पर मेरे पास तो अब कोई लहंगा बचा ही नहीं है।।
जिसे मैं शादी में पहनूंगी।" सौम्या ने अपनी अलमारी खोलते हुए कहा, "मुझे पता था तू ऐसा ही करेगी, इसीलिए मैंने तेरे लिए पहले से लहंगा रेडी कर रखा है।" यह बोलकर उसने एक लहंगा निकाल कर रेहा की तरफ बढ़ा दिया। रेहा उसे ऑरेंज कलर के लहंगे को देखकर बहुत ज्यादा खुश हो गई।
वह लहंगा पूरा ऑरेंज कलर का था, जिसमें व्हाइट कलर के डायमंड लगे हुए थे और सोने की कारीगरी भी थी। यह लहंगा स्पेशल रूप से सौम्या ने अपना नाम बोलकर रेहा के लिए बनवाया था।
रेहा ने जब लहंगा देखा तो कहा, "यह लहंगा बहुत महंगा है सौम्या। मैं इस लहंगे को नहीं पहनूंगी। यह लहंगा तू पहन ले, मैं कोई और लहंगा पहन लूंगी।"
सौम्या ने जिद करते हुए कहा, "तू मेरी बेस्ट फ्रेंड है, इसीलिए मैंने यह लहंगा तेरे लिए बनाया है। प्लीज, यह लहंगा पहन ले और ज्यादा जिद मत कर। तुझे हमारी दोस्ती की कसम।" यह बोलकर सौम्या ने जबरदस्ती वह लहंगा रेहा के हाथ में थमा दिया।
रेहा इससे पहले कुछ बोल पाती, अचानक से रेहा का फोन बजने लगा। रेहा ने फोन की तरफ देखा तो फोन पर दिव्या का कॉल आ रहा था।
रेहा ने फोन उठाकर कहा, "हां, होने वाली दुल्हन, बोलिए। मुझे क्यों कॉल किया है?"
दिव्या ने रोते हुए कहा, "मेरी कार का एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है। मैं तेरे घर के पास वाले मॉल के पास ही हूं। प्लीज, मुझे हॉस्पिटल लेकर चल।"
जैसे ही रेहा ने यह बात सुनी, उसने कहा, "मैं अभी आ रही हूं।" सौम्या ने रेहा को डरते हुए देखकर पूछा, "क्या हुआ रेहा? तू इतनी परेशान क्यों हो रही है? क्या हुआ है?"
रेहा ने सौम्या को बता दिया कि दिव्या का एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ है। "हमें उसे अस्पताल लेकर जाना होगा। चल, चलते हैं।"
"मैं जा रही हूं, तू घर पर सब कुछ संभाल लेना," यह बोलकर जैसे ही रेहा जाने लगी, पता नहीं क्यों सौम्या को कुछ अजीब लगने लगा।
सौम्या ने कहा, "देख रेहा, तुझे अकेले जाने की जरूरत नहीं है। मैं तेरे साथ चलती हूं।" यह बोलकर सौम्या ने कार की चाबी उठाई और रेहा के साथ छुपते-छुपाते घर से निकल गई।
क्योंकि आज के दिन इन दोनों को घर से बाहर जाने के लिए मना किया गया था और अगर कोई उन्हें घर से बाहर जाते देख लेता, तो उन्हें रोक लेता।
सौम्या ने कार में बैठते हुए कहा, "क्या एड्रेस दिया है दिव्या ने?"
रेहा ने कहा, "थोड़ी तमीज से बात कर लिया कर। वह तेरी होने वाली भाभी है। वह तेरे सबसे बड़े भाई से शादी कर रही है।"
सौम्या ने मुंह बनाते हुए कहा, "तुझे पता है ना रेहा, मैं चाहती थी कि तू मेरी भाभी बने। पर पता नहीं कहां से यह दिव्या आ गई।"
"मुझे भी भाई के चक्कर में इससे दोस्ती करनी पड़ी। वरना मेरा बस चलता तो मैं कभी इस लड़की से दोस्ती नहीं करती। पता नहीं क्यों, मुझे लगता है वह बस नाटक करती है अच्छे बनने का, वरना अच्छी नहीं है।"
रेहा ने कहा, "सौम्या, तू कुछ ज्यादा ही सोचती है। चुपचाप चल, अब हमें जाकर उसकी मदद करनी है।"
रेहा की बातें सुनकर सौम्या ने कार स्टार्ट की और कैफे की तरफ चली गई।
कैफे उतरते ही सौम्या के हाथ में थोड़ी सी चोट लग गई। इसीलिए उसने कहा, "रेहा, तू कार पार्क कर। तब तक मैं अंदर जाकर देखती हूं कि वह कैसी है।"
रेहा ने कहा, "ठीक है, मैं कार पार्क करती हूं। पर तेरे हाथ में चोट लगी है, इसलिए टिशू पेपर से अपने हाथ को साफ कर ले। तुझे भी डॉक्टर के पास लेकर जाना होगा।"
सौम्या ने हंसते हुए कहा, "यह मामूली सी चोट है। मुझे कुछ नहीं हुआ है। मेरी प्यारी दोस्त मेरी हल्की सी भी चोट बर्दाश्त नहीं कर पाती है।" यह बोलकर सौम्या हंसने लगी।
रेहा ने मुस्कुराकर कहा, "ठीक है, मैं कार पार्क करती हूं। तू अंदर जा।"
सौम्या कैफे के अंदर चली गई। सौम्या ने कैफे के अंदर जो देखा, उसे देखकर अचानक से सौम्या जोर से चिल्लाई, "दिव्या!"
आखिर क्यों इतनी जोर से चिल्लाई सौम्या क्या सौम्या का शक सही है?
क्या हुआ है दिव्या को?
क्या दिव्या सच में अभिमान से प्यार करती है या करती है उससे प्यार करने का नाटक?

Write a comment ...

butterfly 🦋@

Show your support

मुझे अपना समर्थन दे।,,

Write a comment ...

butterfly 🦋@

My story. My devil husband 👿. Author by butterfly 🦋